कफ सिरप मामले में नागपुर पहुंचे CM मोहन यादव, अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल चाल जाना

Nagpur News : कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नागपुर पहुंचे। उन्होंने नागपुर एम्स और सरकारी अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि बच्चों के बेहतर इलाज में किसी भी तरह की कमी न रहे और जरूरत पड़ने पर मध्य प्रदेश सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।

सीएम मोहन यादव सबसे पहले नागपुर एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार इस पूरे प्रकरण में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताया और कहा कि जब निर्दोष बच्चों की जान जा रही है, तब राज्यों के बीच समन्वय और जानकारी का साझा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आवश्यक दस्तावेज और तकनीकी जानकारी समय पर नहीं मिलने से जांच में दिक्कतें आ रही हैं।

गौरतलब है कि प्रतिबंधित कफ सिरप पीने से नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बच्चे अभी भी वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।