अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने–चांदी के भाव में हलचल, घरेलू बाजार में भी तेजी

Gold-Silver Rate : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। सोना 4036 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जहां ऊपरी स्तर 4043 डॉलर और निचला स्तर 4001 डॉलर रहा। चांदी के भाव में भी हल्की तेजी दर्ज की गई, जो 4965 सेंट प्रति औंस पर पहुंची। इसका ऊपरी स्तर 4967 सेंट और निचला स्तर 4802 सेंट रहा।

घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं में तेजी का रुख देखने को मिला। नकद बाजार में चांदी की कीमत बढ़कर ₹1,61,500 प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यह ₹1,56,000 थी। आरटीजीएस के माध्यम से चांदी का भाव ₹1,61,000 रहा। चांदी टंच ₹1,62,000 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं चांदी के सिक्के का भाव ₹1,850 प्रति पीस रहा।

सोने के बाजार में भी तेजी देखने को मिली। 22 कैरेट सोना जीएसटी सहित ₹1,15,000 प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। नकद में कैडबरी (संभवतः सोने से जुड़ा उत्पाद) ₹1,26,300 में बिक रहा है, जो एक दिन पूर्व ₹1,25,800 था। आरटीजीएस के माध्यम से इसका भाव भी ₹1,25,800 दर्ज किया गया।

विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 88.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, डॉलर में हल्की मजबूती और वैश्विक आर्थिक संकेतों के चलते सोने-चांदी में आने वाले दिनों में हल्की अस्थिरता बनी रह सकती है।