Depalpur News : स्वच्छता में आठ बार नंबर वन रह चुका इंदौर अब अपने अनुभव से देपालपुर को भी स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार सुपर सिटी को अब किसी अन्य शहर या कस्बे को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में इंदौर ने अपने नजदीकी क्षेत्र देपालपुर को गोद लिया है। इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर परिषद के बीच हुए एमओयू सिग्नेचर सेरेमनी कार्यक्रम में इस योजना पर सहमति बनी है।
देपालपुर विधायक मनोज पटेल ने कहा कि इंदौर ने हमारे नगर को नंबर वन बनाने का निर्णय लिया है। नगर केवल फंडिंग से नहीं, बल्कि जनभागीदारी और जागरूकता से ही साफ-सुथरा बन सकता है। उन्होंने घोषणा की कि देपालपुर का जो वार्ड सबसे स्वच्छ रहेगा, उसे व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
विधायक ने बताया कि इंदौर की तरह देपालपुर में सफाई की व्यापक प्लानिंग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर वे विधायक निधि, सांसद निधि या मुख्यमंत्री से फंड लेकर आएंगे ताकि देपालपुर को इंदौर जैसी स्वच्छता मिल सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्य केवल सफाई नहीं बल्कि नागरिकों की मानसिकता में बदलाव लाना है ताकि लोग खुद स्वच्छता को आदत बना लें।
फिलहाल देपालपुर में जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। लोगों को स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना तैयार हो रही है। व्यापारियों से अपील की जा रही है कि कोई भी ग्राहक या राहगीर दुकान के बाहर कचरा न फेंके। सड़कों पर गंदगी न फैले, इसके लिए नागरिकों को भी जिम्मेदार बनाया जा रहा है।
मनोज पटेल ने बताया कि 15 तारीख तक जनजागरण अभियान चलेगा, जिसके बाद इंदौर की तर्ज पर देपालपुर में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि देपालपुर को स्वच्छ, सुंदर और इंदौर जैसा नंबर वन बनाना ही उनका लक्ष्य है।