मिलावटखोरों पर शिकंजा: इंदौर में 2754 किलो मिठाई जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

Indore News :  इंदौर में त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने सागर पैलेस, प्रेम नगर इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए रजवाड़ी स्वीट्स और आहूजा मिल्क प्रोडक्ट्स से कुल 2754 किलोग्राम मिठाई जब्त की है। मिठाई की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताते हुए विभाग ने सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान मिलावट और अस्वच्छ खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है। विभाग की टीमें लगातार शहर के विभिन्न मिठाई दुकानों और डेयरी प्रोडक्ट यूनिट्स पर निरीक्षण कर रही हैं।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रशासन का लक्ष्य है कि इंदौरवासियों को दिवाली और अन्य पर्वों पर शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।