मैथिली ठाकुर ने थामा भाजपा का हाथ, राजनीति में होगी नई शुरुआत

लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार की राजनीति में कदम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह ऐतिहासिक क्षण पटना के होटल चाणक्य स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह में हुआ, जहाँ उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलाई। समारोह में आरजेडी के विधायक भरत बिंद ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

महागठबंधन से बीजेपी की ओर बढ़ते नेता

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले दिनों में महागठबंधन के कई और नेता बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी की यह रणनीति आगामी चुनाव में अपनी ताकत और लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।

सोशल मीडिया स्टार मैथिली ठाकुर का नया राजनीतिक चेहरा

मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स और मिथिला क्षेत्र में प्रशंसकों की संख्या को देखकर बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा बनाने पर विचार कर सकती है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ सामने आई थीं, जिससे उनके पार्टी में शामिल होने की चर्चाएँ तेज हो गई थीं।

चुनाव में संभावित दावेदारी

सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, मैथिली ने पहले अपने गांव से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने साफ़ कहा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति में प्रवेश करना नहीं, बल्कि समाज सेवा और बिहार के विकास में योगदान देना है।

मैथिली का संदेश: “मैं सिर्फ पार्टी की मदद के लिए आई हूँ”

मैथिली ठाकुर ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर मैं यहां उनके सहयोग के लिए खड़ी हूं। मैं समाज सेवा के लिए आई हूं और उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना चाहती हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा प्राण मिथिलांचल में बसता है। सब पार्टी देखेगी, मैं बस पार्टी का सहयोग करने आई हूं।”

बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात ने बढ़ाई चर्चाएँ

कुछ दिन पहले ही मैथिली ठाकुर की बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने X पर लिखा था कि साल 1995 में लालू राज के दौरान बिहार छोड़ने वाले परिवार की बिटिया, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर, अब बदलते बिहार को देखकर वापस बिहार आना चाहती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और उन्होंने मैथिली से आग्रह किया कि बिहार की जनता और विकास के लिए उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण है और बिहार का सामान्य आदमी उनसे यही अपेक्षा रखता है।