सपना चौधरी का बड़ा खुलासा, “1-2 नहीं बल्कि चल रहे पूरे 35 केस…” 

Viral Video : हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है कि उन पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 35 केस चल रहे है।

चलिए आपको आपको भी बताते है….

दरअसल, डांसर सपना चौधरी ने शुभांकर मिश्रा को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू की रील इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पॉडकास्ट में सपना चौधरी ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कई बड़े खुलासे किए। सपना ने बिग बॉस से लेकर अपने करियर के शुरूआती दिनों को लेकर कई चीजों के बारे में बात की , जो शायद किसी को पता भी ना हो।

पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा ने उन पर चल रहे केस के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया कि – “अब उन्हें मुकदमों की आदत हो गई है। उन पर 35 मुकदमें चल रहे है। वो जहां भी जाती है, विवाद पीछे-पीछे आ जाते है, लेकिन अब वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।”

उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना किया। इस पॉडकास्ट के दौरान सपना चौधरी ने बताया कि वो 5 बार मौत के मुंह से वापस आई है। एक बार सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। इसके अलावा एक बार उनके लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी ट्यूब ब्लास्ट हो गई थी। जिसकी वजह से इंटरनल ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो गई थी, जिससे उनकी कंडीशन ज्यादा खराब हो गई थी।

जिसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद जब वो मां बनी तब भी उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सपना चौधरी ने बताया कि दोनो बच्चों की डिलीवरी के समय उनकी हालत बहुत क्रिटिकल हो गई थी।

आपको बता दें कि सपना चौधरी अक्सर किसी ना किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती है। उनके गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। आए दिन उनके लाइव स्टेज शो के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते है। जिससे वो हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है।