Seoni News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस विभाग एक बार फिर शर्मसार हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने केवलारी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मनीष पटवा को ₹75 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रो के अनुसार ठेकेदार नितिन पाटकर ने केवलारी क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण का 35 लाख रूपए का ठेका लिया था।
यह काम उन्होंने पेटी कॉन्ट्रैक्टर राहुल राय को सौंपा, जिसने घटिया निर्माण कर धोखाधड़ी की। इसकी शिकायत नितिन पाटकर ने केवलारी थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन हेड कांस्टेबल ने एफआईआर के बदले 5 लाख रूपए की रिश्वत मांगी।
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया और थाना परिसर में ही पटवा को पहली किस्त 75 हजार रूपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसपी सुनील कुमार मेहता ने आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि ये कार्रवाई 2.96 करोड़ रूपए की हवाला नकदी लूट मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के एक दिन बाद हुई है। उस प्रकरण में CSP पूजा पांडेय समेत 11 पुलिसकर्मियों को हवाला की रकम आपस में बांटने के आरोप में निलंबित किया था। लगातार दो दिनों में हुई इन कार्रवाइयों ने सिवनी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल लोकायुक्त की टीम अंजुलता पटले के अनुसार उनकी टीम जांच कर रही है कि इस रिश्वतखोरी के मामले में और लोग भी शामिल है या नहीं।