27 दिन इलाज के बाद आज इंदौर लौटगी संस्कृति वर्मा: ट्रक हादसे में हुई थी गंभीर घायल, मुंबई में हुई चार सर्जरी

Indore News : इंदौर ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय संस्कृति वर्मा 27 दिन बाद मुंबई से इंदौर लौट रही हैं। उन्हें 20 सितंबर को एयर लिफ्ट कर बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ और पैर की चार जटिल सर्जरी कीं। इनमें एक सर्जरी में उनके पैर की नस काटकर हाथ में लगाई गई।

फिलहाल संस्कृति होश में हैं, बात कर रही हैं और भोजन ले रही हैं, लेकिन दो कदम चल पाने की स्थिति में नहीं हैं। अब इंदौर में फिजियोथैरेपी और आगे का इलाज जारी रहेगा।

ये हादसा 15 सितंबर की शाम हुआ था, जब एयरपोर्ट रोड पर नो एंट्री में घुसा ट्रक रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति तक राहगीरों को कुचलता हुआ गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग घायल हुए थे। इन्हीं में से एक संस्कृति वर्मा थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के बाद भंडारी अस्पताल पहुंचकर संस्कृति से मुलाकात की थी और बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट में ट्रैफिक सूबेदार, तीन सिपाही और एक सैनिक को दोषी पाया गया है। वहीं, दो पाइंट पर निगरानी ना करने के लिए ट्रैफिक एसीपी और दो टीआई को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जा रही है।

हादसे की जांच करीब 25 दिन चली, जिसमें घटनास्थल की सघन जांच, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों के बयान शामिल थे। बताया गया कि ट्रक ड्राइवर गुलशेर और क्लीनर शंकर शराब के नशे में नो एंट्री एरिया में घुस गए थे। क्लीनर ट्रक से कूदकर भाग गया, जबकि ड्राइवर एक किलोमीटर तक ट्रक दौड़ाता रहा। फिलहाल मामले की सुनवाई इंदौर की कोर्ट में जारी है।