एकता कपूर के TV शो ने बना दिया था रातों रात स्टार, बस एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर!

एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अमर उपाध्याय ने हाल ही में अपनी करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमर लगभग तीन दशकों से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री  में काम कर रहे है, लेकिन उन्हें आज भी अपनी करियर के दौरान की गई एक गलती का एहसास होता है।

आपको बता दें कि अमर उपाध्याय को उनके लंबे फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा स्टारडम ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिला था। लेकिन उस वक्त उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के लिए अच्छे खासे शो को ठुकरा के ठुकरा दिया था।

अमर उपाध्याय को आज भी इस बात का पछतावा होता है कि उनको एक एक्टर होने के नाते उस वक्त लालच नहीं करना चाहिये था। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो छोड़ने के बाद अमर उपाध्याय ने साल 2003 में दशहत के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने फिल्म ‘धुंध:द फॉग’,’ एलओसी-कारगिल’ और ’13B’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालाकि इनमें से किसी भी फिल्म से उन्हें सफलता नहीं मिली। 

अमर उपाध्याय ने एकबार हिंदूस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के दौरान लिए कुछ गलत फैसलों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा था कि – ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल फैसला था, मेरे पास उस समय काफी काम था।

एक्टर ने बताया कि मैं उस वक्त बहुत ही लालची आर्टिस्ट था, मेरे पास 3 फिल्में और 6 प्रोजेक्ट थे, जिनमें मैं लीड रोल में था। एक्टर ने बताया कि उन्हें उस वक्त इतना लालची नहीं होना चाहिए था। अगर आज वो बात होती तो ‘मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नहीं छोड़ता और उन्हें इंतजार करने के लिए कहता।