MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आधी से अधिक आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की योजनाएं लांच कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) को मंजूरी दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया था।
सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं के लिए युवा कौशल कमाई योजना शुरू की है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों युवाओं को मिलने वाला है। इसमें युवाओं को प्रतिमाह 8000 देने के साथ ही उन्हें सशक्त भी बनाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है। इस योजना का फायदा 29 साल तक के वोटर्स मिलेगा, जिनकी संख्या 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा है।
Also Read – ‘ड्राई नोज’ की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाये ये आसान घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
यदि बेरोजगारों के आंकड़े देखें तो शिक्षित बेरोजगार 37 लाख से ज्यादा हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि मप्र शासन की नौकरियों में एक साल में जितने चाहे फॉर्म भरें, फीस एक बार ही लगेगी। चुनाव से तीन महीने पहले ही युवाओं को यह राशि मिलने लगेगी। तीन महीने में कितने युवा भाजपा सरकार को दोबारा चुनते हैं यह तो नतीजे ही बताएंगे। फिलहाल जानते हैं क्या है युवा कौशल कमाई योजना और सरकार ने क्या कैलकुलेशन लगाकर यह योजना लॉन्च की है।
पहले इस योजना का नाम ‘कौशल कमाई योजना’ था,जिसे बदलकर अब ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाई योजना’ कर दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाई योजना’ में 7 जून से संस्थाओं का पंजीयन किया जाएगा। 15 जून से युवाओं का पंजीकरण होगा। 31 जुलाई से युवाओं का अनुबंध हो जाएगा. योजना के तहत पात्र युवाओं को 1 अगस्त से हर महीने आठ से 10 हजार रुपए मिलना शुरू हो जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि अभी पोर्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना में किसी प्रकार की सीमा नहीं है और जो युवा पात्र होंगे उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना में सरकार द्वारा एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।