धनतेरस पर चमका बाजार, सोना-चांदी के दामों में आई जबरदस्त तेजी, खरीदारों की उमड़ी भीड़

आज धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने और चांदी के बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे, वैसे-वैसे कीमती धातुओं की कीमतों में भी तेजी का दौर देखने को मिला। आज सोने की कीमत में 3,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की उछाल दर्ज की गई, वहीं चांदी ने भी अपना दम दिखाते हुए 700 रुपए प्रति किलोग्राम तक का उछाल मारा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़त के पीछे दो मुख्य कारण हैं एक तो वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती मांग, और दूसरा त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती खरीदारी। लोग मानते हैं कि धनतेरस के दिन की गई खरीदारी पूरे वर्ष के लिए समृद्धि और सौभाग्य लाती है, और यही आस्था आज बाजार में खरीदारों की भीड़ का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है।

सोने के भाव में उछाल, निवेशकों के चेहरे खिले

आज का दिन निवेशकों और सराफा व्यापारियों के लिए बेहद खास रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,25,957 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो बीते दिन के मुकाबले ₹312 की बढ़त है। वहीं, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (IBJA) पर सोने की दरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। IBJA के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना ₹1,30,874 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कल की तुलना में ₹3,627 ज्यादा है।

पिछले कारोबारी दिन यह दर ₹1,27,247 प्रति 10 ग्राम थी। यानी एक ही दिन में कीमतों ने बड़ी छलांग लगाई है। दिल्ली के सर्राफा बाजारों में भी सोने के दामों में तेजी का असर दिखा। वहां 24 कैरेट सोना ₹1,32,930 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो पिछले सत्र से ₹10 की मामूली बढ़त है। हालांकि, ट्रेडर्स का कहना है कि दिन के अंत तक यह दरें और ऊपर जा सकती हैं, क्योंकि खरीदारी का सिलसिला लगातार जारी है।

चांदी के दामों में भी सुधार, निवेशकों को राहत

पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट झेल रही चांदी ने आज एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। MCX पर आज चांदी का भाव ₹1,57,300 प्रति किलोग्राम रहा, जो कल की तुलना में ₹696 ज्यादा है। वहीं, IBJA पर चांदी की कीमत ₹1,71,275 प्रति किलो दर्ज की गई, जिसमें ₹425 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में फेस्टिव सीजन की खरीदारी और अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से कीमती धातुओं को बल मिला है। इससे निवेशकों का भरोसा एक बार फिर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश साधनों की ओर बढ़ रहा है।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। मध्य-पूर्व और यूरोपीय बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशक अब गोल्ड को एक सेफ हेवन (Safe Haven) के रूप में देख रहे हैं। इसके अलावा, भारत में दीपावली से लेकर विवाह सीजन तक लगातार कीमती धातुओं की मांग बढ़ने की संभावना है। यही कारण है कि कीमतों में यह उछाल आने वाले कुछ दिनों तक बरकरार रह सकता है।

बाजारों में बढ़ी रौनक, खरीदारों में उत्साह

धनतेरस के शुभ दिन पर देशभर के ज्वेलरी शोरूम, सर्राफा बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पारंपरिक मान्यता के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना, चांदी या किसी धातु की वस्तु खरीदना शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से सुबह से ही लोग दुकानों पर पहुंचकर सोने के सिक्के, आभूषण, बर्तन और चांदी के आइटम खरीद रहे हैं। व्यापारी भी इस उत्साह को देखकर बेहद खुश हैं, क्योंकि इस बार त्योहारी सीजन में बिक्री के रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

आगे क्या रहेंगे रुझान?

कमोडिटी विश्लेषकों का अनुमान है कि यदि वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कटौती होती है और डॉलर इंडेक्स कमजोर रहता है, तो आने वाले हफ्तों में सोने की कीमतें और ₹1,35,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। वहीं, चांदी में भी लगातार तेजी का ट्रेंड बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल निवेशकों के लिए सोना और चांदी दोनों ही सुरक्षित निवेश विकल्प बने हुए हैं। हालांकि, जो लोग दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं, उन्हें भाव स्थिर होने तक इंतजार की सलाह दी जा रही है। धनतेरस के इस शुभ अवसर पर जहां बाजारों में उत्सव जैसा माहौल है, वहीं सोना-चांदी के बढ़ते दामों ने निवेशकों और व्यापारियों दोनों को रोमांचित कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक रुझानों और घरेलू मांग को देखते हुए यह तेजी कुछ समय तक और जारी रह सकती है। कुल मिलाकर, इस बार की धनतेरस न केवल रोशनी और समृद्धि का त्योहार बनी है, बल्कि कीमती धातुओं की चमक से जगमगाता आर्थिक उत्सव भी बन गई है।