“मुंगेरीलाल का सपना देख रहे तेजस्वी यादव” लुभावनी चुनावी घोषणाओं पर चिराग पासवान का पलटवार

महागठबंधन में राजद के तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस कांफेस में चुनावी घोषणाएं की है कि सरकार में आने के बाद जीविका दीदियों को 30 हजार का महीना देंगे. संविदा कर्मियों को स्थायी करेंगे. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि पहले सरकार में तो आ जाएं. चिराग ने सलाह देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले आपसी मतभेद को खत्म करें. इसके बाद भी अगर यह सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं तो मुंगेरीलाल का सपना है.

’14 करोड़ की आबादी को क्या जोड़कर रखेंगे’
महागठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत को आज याद आया कि चुनाव में प्रचार करने के लिए जाएं. सवाल उठाया कि राहुल गांधी कहां है? कुछ दिन पहले एसआईआर को लेकर बिहार में घूम रहे थे. कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बैठकर घटक दल की समस्या को क्यों नहीं दूर किया? चिराग ने कहा कि जो घटक दलों को एक साथ जोड़कर नहीं रखा वह बिहार की 14 करोड़ की आबादी को क्या जोड़कर रखेंगे.

जलेबी बांट रही कांग्रेस
राहुल गांधी के जलेबी छानने पर चिराग ने कहा कि हरियाणा में भी जलेबी बांट रहे थे, वहां हजम नहीं हुआ यहां (बिहार) क्या होगा. कांग्रेस हरियाणा में जैसे मुंह के बल गिरी थी  बिहार में भी वही हाल होगा. 14 नवंबर का बस इंतजार करना है.

नेतृत्व में ही हिम्मत नहीं
प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने पर भी चिराग पासवान ने जवाब दिया. सवाल उठाया कि संगठन आप पर विश्वास क्यों करेगा? अगर नेता में ही हिम्मत नहीं हो सामने आकर नेतृत्व कर सके तो कार्यकर्ता क्यों मेहनत करेंगे? प्रशांत किशोर ही चुनाव लड़ने से डर रहे हैं तो उनके कार्यकर्ता क्यों आगे आएंगे चुनाव लड़ने के लिए?

तेजस्वी का एक विकेट गिरा
मोहनियां विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन पत्र में आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है। राजद अब इस सीट के लिए नई रणनीति बनाने और नए उम्मीदवार की घोषणा करने की तैयारी में है।

नागरिकता को लेकर पेंच फंसा
जिले के मोहनियां विधानसभा सीट पर नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान राजद की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद हो गया है। बीते मंगलवार को हुई संवीक्षा के दौरान श्वेता सुमन के नामांकन प्रपत्र में नागरिकता को लेकर कुछ पेंच फंसा। इसके चलते मंगलवार की शाम तक संवीक्षा का कार्य पूर्ण नहीं हुआ।

श्वेता सुमन का नामांकन रद
जांच के दौरान नामांकन प्रपत्र को गलत पाया गया। इसके चलते श्वेता सुमन का नामांकन रद कर दिया गया। बता दें कि मोहनियां में कुल 17 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें बीते मंगलवार को चार व बुधवार को एक श्वेता सुमन का नामांकन रद हुआ है। इस तरह अब 12 प्रत्याशी हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी हैं।