बिहार का चुनावी माहौल तेजी से गर्म होता जा रहा है। महागठबंधन ने आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। साथ ही मुकेश सहनी समेत दो डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान भी किया गया। लेकिन सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने किसी भी सीएम फेस को नहीं उतारा है। जेडीयू से सीएम का चेहरा नीतिश कुमार को माना जा रहा है लेकिन इसको लेकर अब तक इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सीएम फैस के रूप में तेजस्वी यादव का चेहरा इसलिए भी उतारना आवश्यक हो गया था क्योकि विगत दिन में तेजस्वी यादव ने बिहार में सत्ता में आने के बाद सरकारी नौकरी देने का वादा एक प्रेस वार्ता में ही किया था। लेकिन यह चुनाव गठबंधन पार्टिया लड़ रही है ऐसे में किसी भी दल के नेता के ऐसे बड़े चुनावी वादे जमीन स्तर पर कार्य नहीं कर सकते है। शायद इसकों ही देखते हुए महागठबंधन ने सीएम फेस के रूप में तेजस्वी यादव को मैदान में उतारा है।
चुनावी माहौल हुआ गर्म
बिहार का चुनावी माहौल तेजी से गर्म होता जा रहा है। महागठबंधन ने आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। साथ ही मुकेश सहनी समेत दो डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान भी किया गया।
भाजपा स्टॉर के नेतृत्व में विशाल रैली
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा अब लगभग समाप्ति की ओर है और सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी मौजूद रहे, जिन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम फेस का औपचारिक एलान किया। इस ऐतिहासिक घोषणाओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की सियासत और अधिक रोचक और प्रतिस्पर्धी बन गई है।