सब्जी उत्पादक किसानों की मेहनत रंग लाई, टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 बना एमपी

मध्यप्रदेश अब हर क्षेत्र में नए आयाम लिख रहा है। जिसके चलते अब हम जल्द ही आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो रहे है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश सब्जी उगाने में भी रिकॉर्ड हासिल कर रहा है।

देश में नंबर वन एमपी
हर भारतीय परिवारों में सबके किचन की प्राथमिक आवश्यकता टमाटर है जो सब्जी के साथ ही सलाद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। कभी टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ करता था। कुछ लोग ही टमाटर खरीद पाते थे लेकिन अब टमाटर के उत्पादन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है।

लघु उद्योग को व्यापक प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (PMFME) योजना के माध्यम से टमाटर की फसल पर आधारित लघु उद्योगों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल रहा है।  टमाटर के बीज पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान से किसानों को बड़ा संबल मिला है। योजना से लाभान्वित होकर हमारे किसान भाई आत्मनिर्भरता के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर हैं।