इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के बीचोंबीच स्थित नेहरू पार्क परिसर में स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद मौके पर पहुंचकर इन दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
दिसंबर तक आम जनता के लिए खुलेंगे दोनों परिसर
निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिसंबर माह तक स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी दोनों का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि इन्हें जनता के लिए खोला जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों प्रोजेक्ट्स इंदौर के नागरिकों के लिए मनोरंजन, खेल और अध्ययन के नए केंद्र साबित होंगे। महापौर भार्गव ने यह भी कहा कि नेहरू पार्क जैसे ऐतिहासिक स्थान पर इन सुविधाओं का विकसित होना न केवल शहर की पहचान को मजबूत करेगा बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी देगा।
मनोरंजन और खेल के साथ अध्ययन का नया केंद्र बनेगा नेहरू पार्क
महापौर ने बताया कि नेहरू पार्क में बनने वाला स्विमिंग पूल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लेन, फिल्ट्रेशन सिस्टम और सेफ्टी उपकरण लगाए जा रहे हैं। वहीं, लाइब्रेरी को भी अत्याधुनिक डिज़ाइन में तैयार किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों और पाठकों के लिए शांत वातावरण, डिजिटल रीडिंग ज़ोन और अध्ययन कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पार्क अब केवल मनोरंजन का स्थल नहीं रहेगा, बल्कि यह शहर के युवाओं और परिवारों के लिए स्पोर्ट्स और नॉलेज हब का रूप ले लेगा।
महापौर ने दिए दैनिक प्रगति रिपोर्ट के निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि तय समयसीमा के भीतर परियोजना पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि काम की गति पर लगातार नज़र रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की देरी या गुणवत्ता में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
महापौर के साथ निरीक्षण के दौरान नंदू पहाड़िया, अभय राजनगांवकर और नागेंद्र भदौरिया सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने प्रोजेक्ट की स्थिति की जानकारी दी और यह आश्वासन दिया कि दोनों निर्माण कार्य समय से पहले पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है।