नरसिंहपुर से धराया इंदौर किन्नर कांड का मुख्य आरोपी, दो अब भी फरार

Indore News :  इंदौर में हुए चर्चित किन्नर कांड का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। जानकारी के अनुसार, 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजा हाशमी को पुलिस ने नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी अक्षय कुमायूं और पंकज जैन अब भी फरार हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले इंदौर के पंढरीनाथ क्षेत्र में रहने वाले 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ पी लिया था। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। कई किन्नरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि इन आरोपियों ने किन्नरों को ब्लैकमेल और धमकाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। इसी तनाव के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना के बाद पुलिस ने किन्नर सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपी फरार थे। अब पुलिस ने राजा हाशमी को पकड़ लिया है और बाकी दोनों की तलाश जारी है। इंदौर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी जोन-4 ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

फिलहाल, पुलिस की टीमें इंदौर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी दोनों आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।