फैंस के लिए खुशखबरी, 18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगी गोविंदा और सलमान की जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गोविंदा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनो सुपरस्टार्स की जोड़ी एक बार फिर बड़े लंबे समय के बाद देखने को मिल सकती है। लंबे वक्त से अटकले चल रही है कि एक नए प्रोजेक्ट के साथ गोविंदा और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर पार्टनर बनकर धमाल मचाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आ रहे है। उनकी फिल्म अभी शुरूआती दौर में है और अभी तक इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। फिल्हाल इसकी जानकारी सीक्रेट रखी गई है। लेकिन फैंस इस आइकॉनिक जोड़ी के साथ एक शानदार रीयूनियन की उम्मीद जरूर कर सकते है।

आपको बता दें कि सुपरस्टार गोविंदा ने बिग बॉस में फैंस को हिंट दिया था कि गोविंदा के साथ कुछ एक्साइटिंग काम हो सकता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस में एक्साइटमेंट का माहौल है कि गोविंदा और सलमान खान एक बार फिर साथ नजर आ सकते है।

हालाकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। गोविंदा और सलमान खान को सन् 2007 में डेविड धवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पार्टनर’ में साथ देखा गया था। इस फिल्म में दोनों की दोस्ती और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। पार्टनर फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक है।

अब गोविंदा जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म सिटी से अपनी तस्वीर शेयर करके अपने कमबैक का हिंट दिया। तस्वीर में वे पीली जैकेट, सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आए। उन्होंने कहा, “नई पारी के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”