इंदौर के सरवटे बस स्टैंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरवटे बस पर एक बस की सीट पर नवजात शिशु मिला है। बस कंडक्टर ने तत्काल छोटी ग्वालटोली पुलिस को नवजात शिशु के होने की सूचना दी।
ये घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे के बाद की है। जहां सरवटे बस स्टैंड से सनावद की ओर जाने बस जाने वाली थी। इस बीच एक दंपती बस में चढ़े और कुछ देर बाद वे कंडक्टर को सामान लाने का कहकर बस से उतर गए।
इस घटना की जानकारी कंडक्टर ने पुलिस को दी और बताया कि बस में चढ़ते वक्त दंपती के पास बच्चा था, लेकिन उतरते वक्त नहीं था। उस समय सवारियां ज्यादा होने के कारण उनका ध्यान इस बात पर नहीं गया। जब काफी देर तक दंपती नहीं लौटे तो यात्रियों ने कंडक्टर को सूचना दी।
कंडक्टर ने सीट के पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु बस की सीट पर मिला।दंपती काफी देर होने के बाद नहीं लौटे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।गौरतलब है कि दंपती बच्चे को लेकर पीछे की तरफ बैठे थे, ताकि किसी की नजर उस तरफ ना पड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कस्टडी में लेकर कंडक्टर समेत आसपास के लोगों से पूछताछ शूर करदी है। फिलहाल इंदौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को छोड़कर जाने वाले मां-बाप की तलाश कर रही है।