कार्यकारिणी गठन पर बोले सुमित मिश्रा, “BJP में हर कार्यकर्ता को सम्मान और अवसर”

“भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित, संगठनात्मक और विचारधारा-आधारित राजनीतिक दल है। जिला कार्यकारिणी का गठन पूरी संगठनात्मक प्रक्रिया और व्यापक परामर्श के बाद किया गया है। पार्टी में प्रत्येक समाज, वर्ग और क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं का योगदान हमारे लिए सदैव अमूल्य और सम्माननीय रहा है।

कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कुछ असत्यापित तथ्यों को लेकर दुष्प्रचार फैलाने के प्रयास किए गए, जबकि जिन कार्यकर्ताओं के नामों को लेकर इस्तीफे की अफवाहें फैलाई गईं, उन्होंने स्वयं वीडियो जारी कर इन दावों का खंडन किया है। मीडिया रिपोर्टों में भी यह स्पष्ट हो चुका है कि इस प्रकार की गलत सूचनाएँ फैलाने वाले कुछ तत्वों के संबंध विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

भाजपा में जिम्मेदारियाँ देना एक सतत और निरंतर प्रक्रिया है। संगठन में हर कार्यकर्ता को उसकी सक्रियता, समर्पण और योग्यता के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, जहाँ हर कार्यकर्ता का सम्मान और स्थान है। हम सब मिलकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”