इंदौर के प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर में आज बुधवार को पूर्ण विधि विधान से भट्टी पूजन हुआ। मंत्रों के उच्चार के साथ पूजन कर, भट्टी में आग प्रज्ज्वलित कर प्रसादी तैयार करने के काम की शुरुआत की गई। भट्टी पूजन में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास समेत भक्त मंडल के सदस्य और मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं पूजन के बाद भगवान के भोग प्रसादी का काम शुरू हुआ। दरअसल, मंदिर परिसर के ग्राउंड में अन्नकुट के आयोजन के लिए अस्थायी भट्टियां तैयार की गई है, जिन पर प्रसादी बनाने का काम चल रहा है।
आपको बता दें कि अगले दिन गुरूवार को मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव आयोजित होने वाला है, जिसमें 50 हजार से अधिक भक्तों के लिए प्रसादी बनाई जा रही है। अन्नकूट महोत्सव में पूड़ी, सब्जी, नुक्ती और भजिए प्रसादी के लिए बनाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सबसे पहले नुक्ती बनाई जा रही है, इसके बाद ही अन्य व्यंजन तैयार किए जाएगे। वहीं गुरूवार की शाम को रणजीत बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और छप्पन भोग और आरती की जाएगी। रणजीत हनुमानजी को भोग लगाने के साथ अन्नकुट महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस शुभ अवसर पर इंदौर शहर के लगभग 101 मंदिरों में भोग प्रसादी भी भेजी जाएगी।
खास बात ये है कि मंदिर समिति ने चलित अन्नकुट का आयोजन किया है। 50 हजार भक्तों की तादात मानते हुए मंदिर परिसर में प्रसादी के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है, जहां से भक्तों को पैकेट में प्रसादी दी जाएगी। पूड़ी, सब्जी, नुक्ती और भजिए प्रसादी पैकेट्स में ही दिए जाएगे। चलित अन्नकुट में भक्तों को ज्यादा देर लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस अन्नकुट महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है।