उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में बी-लिस्ट के बिना परिणाम घोषित, जल्दबाजी से छात्र परेशान

Ujjain News : उज्जैन स्थित सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में एक बार फिर परीक्षा परिणामों में अनियमितता सामने आई है। विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग ने बी-लिस्ट (नॉमिनल रोल लिस्ट) की जांच किए बिना ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए है। जिससे विद्यार्थियों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

नियमानुसार, परिणाम घोषित करने से पूर्व परीक्षा विभाग को बी-लिस्ट के जरिए विद्यार्थियों का डेटा जांचना आवश्यक होता है। इस प्रक्रिया में नाम, विषय कोड और पिछली परीक्षाओं के अंकों की समीक्षा की जाती है, ताकि अंतिम परिणाम त्रुटि रहित रह सकें। लेकिन विभाग ने जल्दबाजी में बी-लिस्ट का इंतजार नहीं किया और परिणाम जारी कर दिए।

 आपको बता दें कि विक्रम यूनिवर्सिटी के बीएड, एमएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड, एलएलबी, एलएलएम, बीए एलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर और एमए जैसे पाठ्यक्रमों के परिणाम पिछले एक महीने में घोषित हुए हैं।

परिणामों में गड़बड़ी के बाद विद्यार्थी सुधार के लिए परीक्षा और गोपनीय विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने इस संबंध में जानकारी लेने की बात कही है, जबकि कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने परीक्षा व गोपनीय विभाग से चर्चा करने की घोषणा की है।

सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय को परिणाम तैयार करने वाली एजेंसी को प्रति छात्र भुगतान करना होता है। एजेंसी बी-लिस्ट तैयार न करके लागत बचा रही है, जबकि अधिकारियों को इसकी जांच कर भुगतान में कटौती करनी चाहिए। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से त्रुटिपूर्ण परिणामों के शीघ्र सुधार की मांग की है।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय परिणाम तैयार करने वाली एजेंसी को प्रति छात्र के हिसाब से भुगतान करता है, जो लाखो विद्यार्थियों के कारण करोड़ो में होता है। इस प्रक्रिया में पहले एजेंसी द्वारा सबसे पहले बी-लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें सभी विद्यार्थियों का पूरा डेटा रहता है। जिसके बाद टी आर (टैबुलेशन चार्ट) जारी होता है और अंत में अंकसूची जारी की जाती है।

वहीं परीक्षा विभाग के सूत्रो का कहना है कि एंजेसी बी-लिस्ट उपलब्ध ना कराकर अपनी लागत बचा रही है। अगर एजेंसी के द्वारा बी-लिस्ट नहीं दी गई है तो अधिकारियों को प्रति छात्र स्टूडेंट दिए जाने वाले भुगतान में कटौती करनी चाहिए।