कलेक्ट्रेट कार्यालय में कहासुनी, स्टॉफ को लेकर भिंड़े चार अपर कलेक्टर

इंदौर के कलेक्ट्रर कार्यालय में एक नया विवाद सामने आया है। जहां पर स्टॉफ को लेकर अब आईएएस अधिकारियो के बीच कहासुनी हो रही है। आरोप है कि दो अपर कलेक्टर एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में दखलदांजी कर रहे है। इसमें दो अपर कलेक्टर आईएएस अधिकारी है। सुत्रों के अनुसार कलेक्ट्रर कार्यलय में पदस्थ चार अपर कलेक्टरों के बीच में कहासुनी हो गई। दो अपर कलेक्टर उनके क्षेत्राधिकारी में दखल दे रहे है। यह विवाद भी स्टॉफ को लेकर हुआ है। इसमें दो अपर कलेक्टर तो आईपीएस है।

ये आईपीएस अधिकारी भिंड़े
अपर कलेक्टर आईएएस पवार नवजीवन विजय, हाल ही में आईएएस प्रमोट हुई निशा डामोर के साथ अपर कलेक्टर रोशन राय और अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य के बीच हुई। इसमे एक ओर आईएएस विजय और रिंकेश वैश्य थे तो दूसरी ओर रोशन राय और निशा डामोर

यहां से शुरू हुआ विवाद  
अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के सिंगरौली कलेक्टर बनकर जाने के बाद इनका अधिकांश कार्य रिंकेश वैश्य संभाल रहे है। इसमें कॉलोनी सेल, खनिज शाखा, स्थापन जैसे प्रभार है। वहीं आईएएस विजय के पास खाद्य शाखा, चुनाव, भावान्तर योजना जैसे जिम्मे है। अधिक शाखाएं रिंकेश के पास है ऐसे में स्टॉफ को शाखाओं के हिसाब से उनके पास बुलाया गया।
आईएएस विजय के द्वारा उन्हें रिलीव नहीं किया गया। इसे लेकर ही  कहासुनी हुई इसी बीच आईएएस  विजय ने स्थापना शाखा की नोटशीट चलाते हुए  स्टॉफ को अपने पास शिफ्ट करने की फाइल चलाई। लेकिन यह शाखा का प्रभार रिंकेश के पास है इसी को लेकर कहासुनी हुई जिसमें मामला कलेक्टर शिवम वर्मा तक भी पहुंचा। उनकी समझाइश के बाद मामला ठंडा हुआ। लेकिन स्टाफ की उलझन बाकी है।

निशा डामोर और रोशन राय के बीच विवाद
यहीं एक ड्राइवर और स्टाफ को लेकर अपर कलेक्टर डामोर और एडीएम रोशन राय के बीच में विवाद हुआ। डामोर ने कुछ स्टाफ की मांग की,इसमें ड्राइवर की भी मांग शामिल थी और अपने हिसाब से फाइल चला दी। वहीं यह काम रोशन राय के पास था जिस पर उन्होने आपत्ति ली इसी बात को लेकर दोनो के बीच तल्खी हुई