Ujjain News : उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पास बुधवार देर रात एक होटल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा की एक युवती को पश्चिम बंगाल के युवक के साथ पकड़ा। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर जमकर हंगामा किया और युवक की जमकर पिटाई भी करदी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि उज्जैन में हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक महाकाल मंदिर के पास निक्की पैलेस होटल में हिंदू लड़की को महाकाल के दर्शन के बहाने लेकर आया है।
बुधवार की देर रात जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक 38 वर्षीय जमाल इस्लाम होटल में ठहरा है, जो कि उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। साथ ही युवती 28 वर्षीय है, जिसने होटल के रजिस्टर में पता मुंबई का बताया है, जबकि वो वास्तव में पंचकूला हरियाणा की रहने वाली है।
तभी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं अर्जून भदौरिया (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), रितेश माहेश्वरी (संयोजक), कपिल कसेरा, संजय विश्वकर्मा, कुलदीप लोहार, लखन गेहलोत और अन्य सदस्यों ने दोनों को होटल से पकड़ लिया और इसकी जानकारी महाकाल थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने युवक और युवती दोनों को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया। पूछताछ में दोनों ने खुद को बालिग और शादीशुदा बताया। वहीं थाना प्रभारी गगन बादल का कहना है कि होटल संचालक ने गलत जानकारी दी है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग है, लेकिन यदि उन्होंने गलत सूचना देकर होटल में कमरा लिया है तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में हिंदू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी का कहना है कि निक्की पैलेस होटल में पहले भी लव जिहाद के मामल सामने आ चुके है। यहां होटल संचालक केवल लड़की की आईडी लेकर रुम दे देते है और रजिस्टर में केवल उसका नाम दर्ज करते है। कई बार शिकायत करने के बाद भी होटल प्रबंधन सुधार नहीं कर रहा है। उनकी मांग है कि पुलिस को इस पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।