Indore News : जूनी इंदौर पुलिस लाइन में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक हेड कांस्टेबल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय हर्ष गौड़ के रूप में हुई है। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता सतीश गौड़ एमजी रोड थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के समय उसके पिता सतीश गौड़ और मां भागवत कथा में गए हुए थे। जब माता-पिता घर लौटे तो क्वार्टर के सामने वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। झांककर देखने पर हर्ष फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें हर्ष ने लिखा कि वह माता-पिता के भरोसे पर खरा नहीं उतर सका और अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहा है। उसने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है।
वहीं मृतक हर्ष गौड़ के परिजनों का कहना है कि हर्ष लंबे समय से सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था और संभवतः पढ़ाई के दबाव या मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिवार मूल रूप से मुरैना जिले का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।