‘परदेस’ फेम एक्ट्रेस 52 साल की उम्र में भी लगती है बला की खूबसूरत, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली महिमा चौधरी ने अपनी खुबसूरती और आदाकारी से ऑडियंस के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। महिमा ने अपनी प्यारी सी मुस्कान और सादगी से अनगिनत लोगों के दिलों में जगह बनाई।

एक्ट्रेस 52 साल की हो चुकी है, लेकिन अब भी ऐसा लगता है कि उनकी खूबसूरती पर उम्र का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। महिमा चौधरी काफी लंबे समय से फिल्मी दूनिया से दूर है और वो अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार पर ज्यादा ध्यान दे रही है। महिमा चौधरी की एक प्यारी सी बेटी भी है। बड़े आश्चर्य की बात तो ये है कि उनकी बेटी अरियाना हू-ब-हू मां की तरह दिखती है।

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर सन् 1973 में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। एक्ट्रेस ने पहले मॉडिलिंग और टीवी एड्स में काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। उनकी पहली फिल्म शाहरूख खान स्टारर ‘परदेस’ फिल्म थी। इस फिल्म में महिमा चौधरी लीड रोल में थी। परदेस फिल्म के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

परदेस फिल्म ने महिमा चौधरी को रातों रात स्टार बना दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक बाद एक सफल फिल्मों में काम किया। परदेस के बाद महिमा चौधरी ने दागः द फायर, दिल क्या करे, धड़कन, कुरक्षेत्र, लज्जा और बागवान में काम किया। बागवान फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी जोडी को खूब पसंद किया गया।

महिमा चौधरी ने सन् 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन कपल जल्द ही साल 2013 में ही अलग हो गए। कपल की एक बेटी है जिसका नाम अरियाना है। 10 जून 2007 में कपल एक बेटी के पैरेंट बने।

पति से अलग होने के बाद महिमा अपनी बेटी की परवरिश बतौर सिंगल मदर कर रही है। महिमा चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।

एक्ट्रेस हर लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है, चाहे वो ट्रेडीशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न आउटफिट में हो। लंबे समय से फिल्मों से दूर महिमा चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ पर काफी ध्यान दे रही है। अक्सर महिमा अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पोट होती नजर आती है।

हाल ही में महिमा चौधरी ने कमबैक किया और द सिग्नेचर, इमरजेंसी और नादानियां जैसी फिल्मों में नजर आई।