मतदाता सूची पर राहुल गांधी के द्वारा आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग ने पुरे देश में मतदाता सूची की स्पेशल इंसेन्टिव रिवीजन यानी एसआईआर करने का निर्णय लिया। दो पहले चरण में बिहार राज्य में की गई। इसके बाद अन्य राज्यो में इसे शुरू किया जा रहा है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश के कई शहरों में मतदाता सूची की एसआरआर का कार्य शुरू हो चुका है। इसी क्रम में भोपाल में आज से बीएलओ घर-घर पहुंच रहे है।
22 साल में बढ़े 9.26 लाख मतदाता
मतदाता सूची में हर साल नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जाता है। 2003 के बाद मतदाता सूची में 9.26 लाख मतदाता जोड़े गए। इसको लेकर अब भोपाल  शहर के 5.5 लाख वोटरों के घर बीएलओ पहुंचेगे। जिसमें 60 फीसदी मतदाता स्पेशल इंसेन्टिव रिवीजन के दायरे में हैं।
साढ़े पांच लाख मतदाता अन्य शहरों से है आए
स्पेशल इंसेन्टिव रिवीजन यानी एसआईआर की प्रक्रिया को 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर तय किया जाएगा। 2003 से 2025 के बीच जिले की मतदाता सूची में कुल 9.26 लाख से अधिक मतदाता बढ़ चुके हैं। एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, बढ़े हुए मतदाताओं में से 60 फीसदी यानी करीब साढ़े पांच लाख मतदाता ऐसे हैं जो अन्य शहरों, राज्यों से भोपाल पहुंचे हैं।
मुल निवासी के दिखाने होंगे दस्तावेज
मतदाताओं में से 60 फीसदी यानी करीब साढ़े पांच लाख मतदाता ऐसे हैं जो अन्य शहरों, राज्यों से भोपाल पहुंचे हैं। इन्हें अब एसआईआर में अपने मूल निवास, पहचान, जन्म से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे। 2003 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं और उनके परिजन को स्वत: ही 2025 की सूची में शामिल कर लिया गया है।
2003 में थी 4 विधानसभाएं
भोपाल शहर में सन 2003 में 04 विधानसभाएं थीं। जिन्में लगभग 11.88 लाख वोटर्स थे। इन विधानसभाओं में 3.45 लाख वोटर्स गोविंदपुरा विधानसभा में थे इसी तरह 4.22 लाख वोटर्स दक्षिण विधानसभा में, 2.21 लाख वोटर्स नार्थ विधानसभा सहित 1.99 लाख वोटर्स बैरसिया में थे
आज से लगी बीएलओ की ड्यूटी
मतदाता सूची की एसआईआर के लिए बीएलओ के साथ सहायक भी दिया जाएगा। गुरुवार से इसके लिए ड्यूटी शुरू हो जाएगी। एसआईआर के लिए प्रशिक्षण का एक भाग पहले ही तय हो चुका है। एसडीएम के माध्यम से बीएलओ ने 2003 की सूची से मौजूदा सूची का मिलान की प्रक्रिया अपने स्तर पर पूरी कर ली है। आगामी काम के लिए विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण होगा। एक विधानसभा में 12 से अधिक स्थान इसके लिए तय किए जा रहे हैं।
तय समय में काम पूरे होने का ऐलान
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि, एसआईआर के लिए टीम ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। तय समय में मतदाता सूची से जुड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे।
