CBSE ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षा डेट शीट, जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेट शीट जारी कर दी है। इस घोषणा का इंतजार लंबे समय से छात्रों और अभिभावकों को था। अब छात्र अपनी परीक्षा तैयारी को और मजबूत व योजनाबद्ध तरीके से कर सकते हैं। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर छात्र पूरी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी

सीबीएसई की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो फेज (Phase-1 और Phase-2) में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 15 जुलाई 2026 तक चलेगा। इसमें मुख्य विषयों और व्यावसायिक कोर्स दोनों की परीक्षाएं शामिल हैं।

मुख्य विषयों की प्रमुख तारीखें

  • 17 फरवरी: गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक)
  • 21 फरवरी: अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
  • 25 फरवरी: विज्ञान
  • 26 फरवरी: गृह विज्ञान (होम साइंस)
  • 2 मार्च: हिंदी कोर्स-ए और कोर्स-बी
  • 7 मार्च: सामाजिक विज्ञान

फेज-1 में इन विषयों की भी होंगी परीक्षाएं

इस बार सीबीएसई ने स्किल-आधारित विषयों और भाषाई कोर्सों की परीक्षाएं भी फेज-1 में निर्धारित की हैं।

  • 18 फरवरी: रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट्स, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, मल्टीमीडिया, डेटा साइंस आदि।
  • 20 फरवरी: ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स।
  • 23 से 9 मार्च के बीच विभिन्न भाषाओं जैसे फ्रेंच, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, संस्कृत, जर्मन, जापानी, स्पैनिश आदि की परीक्षाएं होंगी।
  • 5 मार्च: पेंटिंग
  • 7 मार्च: सामाजिक विज्ञान
  • 9 मार्च: संगीत, नेपाली, रूसी, अरबी, और अन्य भारतीय भाषाओं की परीक्षाएं
  • कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी —

  • सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, और
  • कुछ विषयों के लिए 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

12वीं के प्रमुख विषयों की तारीखें

  • 20 फरवरी: भौतिक विज्ञान (Physics)
  • 21 फरवरी: बिजनेस स्टडीज, एडमिनिस्ट्रेशन
  • 23 फरवरी: मनोविज्ञान (Psychology)
  • 26 फरवरी: भूगोल (Geography)
  • 28 फरवरी: रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • 9 मार्च: गणित और एप्लाइड मैथ्स
  • 12 मार्च: अंग्रेजी कोर व इलेक्टिव
  • 14 मार्च: गृह विज्ञान (Home Science)
  • 16 मार्च: हिंदी इलेक्टिव, कोर
  • 18 मार्च: अर्थशास्त्र (Economics)
  • 20 मार्च: मार्केटिंग
  • 23 मार्च: राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • 27 मार्च: जीव विज्ञान (Biology)
  • 28 मार्च: लेखांकन (Accountancy)
  • 30 मार्च: इतिहास (History)
  • 4 अप्रैल: समाजशास्त्र (Sociology)

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे डेट शीट को ध्यानपूर्वक चेक करें और परीक्षा की तैयारी समय से शुरू करें। बोर्ड का कहना है कि हर विषय के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है ताकि छात्र अच्छी तरह से पुनरावृत्ति कर सकें। परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट्स और विस्तृत टाइम टेबल देखने के लिए छात्र cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।