CBSE Board Exam 2026: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, 17 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम सेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने पहले से कहीं ज्यादा जल्दी टाइम टेबल घोषित किया है यानी परीक्षा शुरू होने से पूरे 110 दिन पहले। इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना है, ताकि वे अपने अध्ययन को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ा सकें और परीक्षा के दौरान तनाव से बचें।

कब होंगी परीक्षाएं?

जारी कार्यक्रम के मुताबिक, CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेंगी, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। सभी विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 या 1:30 बजे तक होंगी। यानी छात्रों को पेपर के प्रकार के अनुसार 2 या 3 घंटे का समय मिलेगा।

इस बार करीब 45 लाख छात्र होंगे शामिल

CBSE ने बताया कि इस साल लगभग 45 लाख छात्र भारत समेत 26 अन्य देशों में स्थित परीक्षा केंद्रों से बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने समय से पहले पूरी योजना तैयार की है। इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाना है।

समय पर परिणाम के लिए तय समयसीमा

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस साल प्रैक्टिकल परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य भी तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे। ताकि न केवल परीक्षा व्यवस्थित ढंग से पूरी हो, बल्कि परिणाम भी समय पर घोषित किए जा सकें। इस बार CBSE का फोकस है कि रिजल्ट में किसी तरह की देरी न हो और कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया समय पर शुरू हो सके।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

CBSE ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर विषयवार टाइम टेबल (CBSE Datesheet 2026) डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर पढ़ाई की रणनीति बनाएं। बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्रों को डेटशीट के आधार पर दैनिक अध्ययन शेड्यूल तय करना चाहिए, जिससे परीक्षा से पहले सभी विषयों की पुनरावृत्ति आराम से हो सके।

परीक्षा केंद्रों की तैयारी शुरू

CBSE ने देशभर के स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप दें। सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, और उत्तर पुस्तिकाओं के परिवहन जैसी व्यवस्थाओं को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।