MPPSC ने जारी की आवश्यक सूचना: चयन में मदद के बदले राशि मांगे जाने पर तुरंत करें शिकायत

Indore News : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक आवश्यक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि आयोग की परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर की जाती है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता दिलाने का आश्वासन देता है या इसके बदले किसी प्रकार की राशि या लाभ की मांग करता है, तो उसकी शिकायत आयोग के सचिव को ईमेल [email protected] पर भेजी जा सकती है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्राप्त शिकायतों को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। आयोग के इस कदम को अभ्यर्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। हाल के दिनों में विभिन्न पदों जैसे सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल (उच्च शिक्षा) और विशेषज्ञ मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू लगातार चल रहे हैं। इसी बीच आयोग ने यह सूचना अभ्यर्थियों को जागरूक और सतर्क करने के उद्देश्य से जारी की है।

MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई के अनुसार यह सूचना किसी विशेष घटना के कारण नहीं, बल्कि सतर्कता के तौर पर जारी की गई है। उन्होंने बताया कि आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष है और किसी भी प्रकार की अनुचित मांग या वादे पर अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं करना चाहिए।

वहीं, नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) ने इस सूचना का स्वागत करते हुए एक्स (X) पर लिखा कि “MPPSC अभ्यर्थी अब व्हिसलब्लोअर बन सकते हैं।” यूनियन ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आयोग के नाम पर चयन में मदद या पैसे की मांग करता है, तो उसकी तुरंत शिकायत करें। इस कदम से परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास और अधिक मजबूत होगा।