Indore News : इंदौर में पिछले तीन दिनों से सर्द मौसम बना हुआ है। गुरुवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं और शाम होते ही हल्की बारिश (मावठा) और घने कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी। इंदौरवासियों ने पोहे के साथ चाय की चुस्कियां लेनी शुरू करदी है।
गुरूवार की शाम होते ही शहर का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री रहा, जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा था। खास बात ये रही कि दिन और रात के तापमान में केवल 3 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ। वहीं आज इंदौर में सुबह से मौसम एकदम सर्द बना हुआ है और धुप ही नहीं निकली है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मध्यप्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय हैं। जिनके कारण कई जिलों में आंधी, गरज-चमक और बारिश का दौर जारी है। इंदौर में बीती रात 2.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस अक्टूबर में अब तक 5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
आपको बता दें कि इससे पहले सन् 1985 में अक्टूबर महीने में 9 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई थी। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 9 अक्टूबर 1985 को 6.19 इंच की रिकॉर्ड दर्ज हुई थी।
आज अक्टूबर का आखिरी दिन है और मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड के तेवर और तेज़ होने की संभावना जताई जा रही है।