बाल-बाल बचे इंदौर रेलवे SP पदमविलोचन शुक्ला, हादसे में कार क्षतिग्रस्त

Indore News : इंदौर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। रेलवे एसपी पदमविलोचन शुक्ला उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनके सरकारी वाहन को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ये हादसा इंदौर बायपास और फोनिक्स मॉल के पास हुआ।

ताजा जानकारी के अनुसार एसपी पदमविलोचन शुक्ला सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने नेहरू स्टेडियम जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वाहन के ड्राइवर साइड का गेट और कांच क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद रेलवे एसपी शुक्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने ईश्वर का आभार व्यक्त किया कि बड़ा हादसा टल गया।

आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शहरभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह समेत सैकड़ों नागरिक और विद्यार्थी शामिल हुए। मंत्री सिलावट ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

रन फॉर यूनिटी  को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौड़ इंदौर में एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनी है। वहीं पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन देश की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को समर्पित है।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अब कांग्रेस केवल नाम की पार्टी रह गई है। उनके पास अब बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक नहीं बचे है। सरदार पटेल की जयंती पर इंदौर में एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए यह दौड़ एक बार फिर शहर की सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बनी है।