बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर विवाद हो गया है। खेसारी ने कहा कि लालू यादव का शासनकाल बेहतर था। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर निशाना साधा है। इनका कहना है कि असली चेहरा सामने आ रहा है।
जंगलराज की तारिफ से बढ़ी हलचल
भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी ने कहा कि लालू यादव का जंगलराज ही अच्छा था, तब लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे, आज तो इंसान ही खत्म हो रहा है। खेसारी लाल यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।
एनडीए बयान को भूनाने में भिड़ा
अब एनडीए के नेता खेसारी लाल के बयान पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि महागठबंधन का असली चेहरा अब सामने आ रहा है और उसके नेताओं के शब्दों से यह दिख रहा है। मनोज तिवारी ने कहा कि जंगलराज का समर्थन करने वालों ने दिखा दिया है कि वे बिहार की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे। तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं और राजद नेता जंगलराज का बचाव करते हैं।
विकास को रखा सामने
बिहार के लोग एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं, बिहार जिंदाबाद, और एनडीए इसी के लिए काम कर रहा है। भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह ने भी खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप 15 साल पहले का बिहार और अब का बिहार देख लीजिए। फर्क है कि नहीं? आपको विकास क्या होता है, यह जरूर दिख जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है, हम बिहारी हैं, गर्व से बिहारी हैं।
रोजगार को मुददा बनाने का प्रयास
खेसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव का जंगलराज ही अच्छा था, तब लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे, आज तो इंसान ही खत्म हो रहा है। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि कोई नेता गलत नहीं होता, लोग गलत होते हैं। उन्होंने कहा कि क्या लालू यादव ने कोई हत्या की है। खेसारी ने आगे कहा कि बात हत्या या अपहरण की नहीं है, बात रोजगार की है। अगर रोजगार मिलेगा तो किसी को मर्डर या फिरौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हमें रोजगार दे दीजिए, तब अपराध अपने आप खत्म हो जाएगा।