पंच तत्व में विलीन हुई अंगदानी एडवोकेट अभिजीता, तीन जिंदगियों को दे दिया जीवनदान

अंगदानी एडवोकेट अभिजिता राठौर को उनके पांच वर्षिय पुत्र अभीरत्न राठौर ने मुखाग्नि दी। इसके साथ ही वह  पंच तत्व में विलीन हो गई।  उसके पहले पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।  यहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता व समाजजन अंतिम यात्रा में शामिल हुए

https://youtu.be/ELp9YZvKRnM*