प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में चुनावी रैली में राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार की सत्ता में लालू यादव की आरजेडी पार्टी पर जमकर आरोप लगाए। जिसमें उन्होने राजद से पार्टी के चेहरा बने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने राजद पर ‘अपहरण उद्योग’ चलाने और ‘जंगल राज’ स्थापित करने का आरोप लगाया। मोदी ने बिहार की जनता से राजद को सत्ता से दूर रखने और विकास के लिए उनकी सरकार का समर्थन करने की अपील की।
बिहार में रोजगार देने की घोषणा
NDA के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि RJD और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कराया। है। बिहार के आरा में आयोजित विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि NDA का संकल्प है कि बिहार के युवा राज्य से बाहर न जाएं, बल्कि यहीं काम पाएं और बिहार का नाम रोशन करें। उन्होंने घोषणा की, “हम आने वाले दिनों में 1 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं, बल्कि इसे साकार करने का ठोस प्लान तैयार है।”
‘ईमानदार घोषणापत्र बनाम जंगलराज गठबंधन’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए NDA ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ जंगलराज गठबंधन का घोषणापत्र धोखे और झूठ से भरा है। जनता अब सब जानती है, किसी के बहकावे में नहीं आएगी।
कांग्रेस के कार्यकाल को दिलाया याद
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 1984 के सिख दंगों की याद दिलाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “1 और 2 नवंबर 1984 को कांग्रेस के लोगों ने दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में सिखों का नरसंहार कराया था। आज भी कांग्रेस उन्हीं दोषियों को सम्मानित कर रही है और उन्हें नए पद दे रही है।” उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस दोनों को अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है। “एक ने जंगलराज दिया, तो दूसरे ने देश को दंगों की आग में झोंका”।