इमाम के बैग में मिले नकली नोट, अवैध गतिविधियों के केन्द्र बने मदरसे बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

खंडवा जिले के पेठियां गांव में मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रूपए के नकली नोट बरामद हुए है। बैग में 500-500 रूपए के बंडल थे। जब पुलिस ने नोटो की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रूपए के नकली नोट निकले। अब इस कांड के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मदरसों को लेकर बड़ी बात कही है।

बाहर के लोग कर रहे अवैध कार्य
इस घटना पर कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि मुझे लगता है कि मदरसे वाले जितने भी है वे अवैध गतिविधियों का केन्द्र बनते जा रहे है। पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब बाहर के लोग आकर यहां आकर काम कर रहे है। और  अवैध गतिविधी भी करा रहे है।
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को सभी मदरसों की जानकारी हासिल करने चाहिए जो यहां पढ़ाने वाले है उनकी कभी जानकारी लेना चाहिए यहां पर क्या गति विधियां चल रही है। उस पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है इस मामले में सीएम से भी निवेदन करूंगा कि जो मदरसे चल रहे है। उस पर नीति बनानी चाहिए

मालेगांव ब्लास्ट से जुड़े तार
खंडवा के पैठियां गांव के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मालेगांव पुलिस ने जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनो में से एक आरोपी तो पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम जुबेर है। पुलिस पैठिया गांव पहुंची और खंडवा के मदरसे पर छापा मारा और मस्जिद के इमाम जुबेर के मरे से एक बैग में नकली नोटों को बरामद किया। आरोपी एमपी के बुरहानपुर जिले के रहने वाले है। और महाराष्ट्र की ओर नकली नोट ले जा रहे थे।

सदर बोले तीन महीने पहले ही आया था जुबेर
पैठियां मस्जिद के सदर कलीम खान का कहना है कि जुबेर अंसारी पडोस के गांव बेनपुरा डोंगरी मे नमाज पढ़ाने का काम करता था। वह बुरहानपुर के रहने वाला था। इसलिए उससे ज्यादा लिखापढ़ी नहीं की आरोपी जुबेर 3 महीने पहले ही पैठियां की मस्जिद में बतौर इमाम रका गया था। 3 महीने के भीतर वह कई बार छुट्टियां पर जा चुका था।