सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में लंबे समय से अव्यवस्था और लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। मरीजों और उनके परिजनों को हो रही परेशानियों से नाराज होकर विवेक पांडेय ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और “जय भवानी, जय शिवाजी” के नारे लगाते हुए सिविल सर्जन के पास पहुंचे। वहां उन्होंने उनके मुंह पर कालिख पोत दी।
वीडियो में यह भी देखा गया कि कालिख लगने के दौरान डॉ. खरे ने कहा, “मेरी आंख में चला गया,” जिस पर पांडेय ने जवाब दिया, “कपड़े से पोंछ लो, पानी लाओ।” घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। 
बताया जा रहा है कि डॉ. खरे उस समय विवेक पांडेय के निजी संस्थान में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं।