CM यादव का बड़ा ऐलान : world cup विजेता क्रांति गौड़ को मिलेगी 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि 

MP News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी वुमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता।

इस जीत के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को शानदार प्रदर्शन के दम पर हराकर पहली बार वुमेन्स वर्ल्ड कप जीता।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताते हुए राज्य की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं और टीम के शानदार प्रदर्शन में उनका अहम योगदान रहा।

सीएम यादव ने कहा, “बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी ने और देश की बेटियों ने क्रिकेट में जो इतिहास रचा है, यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की प्रगति के उच्चतम प्रतिमान को दर्शाता है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी मध्य प्रदेश खेलों के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।

वहीं, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की कि वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों में वितरित की जाएगी।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ क्रिकेट जगत में नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि देशभर की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी है।