रतलाम से चली कटारिया ज्वैलर्स की चमक अब इंदौर में जगमगाएंगी  

रतलाम से अपने सुनहरे सफ़र की शुरुआत करने वाले कटारिया ज्वैलर्स ने अब मध्य भारत के सबसे बड़े और शानदार ज्वैलरी शोरूम के रूप में इंदौर में अपना नया मुकाम हासिल कर लिया है।  रविवार, 2 नवंबर 2025 को कल्पतरु ग्रैंडयोर, वाई.एन. रोड पर हुए इसका भव्य शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही शहर की चमक को एक नया आयाम दे दिया गया।

स्वर्णिम उत्सव के साथ शुरूआत
दो दिवसीय उद्घाटन समारोह ने इंदौर को स्वर्णिम उत्सव में बदल दिया। इसके साथ ही  “गोल्डन सागा ब्रंच” की शानदार मेजबानी और सोने में लिपटी कारों के अनोखे शोकेस ने हर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां हर कोने में बस एक ही चमक थी वही थी  कटारिया ज्वैलर्स की परंपरा और विश्वास की सुनहरी आभा।

प्रतिष्ठित हस्तियाँ हुई शामिल
उद्घाटन के इस स्वर्णिम अवसर पर राजनीति, शिक्षा और समाज जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं। जिसमें विशेष अतिथियों के रूप में पद्मश्री आनंद कुमार सहित ‘सुपर 30’ फेम शिक्षाविद सहित कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक गोलू शुक्ला भी इस अदभूत अवसर के साक्षी बने।

संस्था संयोजक ने दिया संदेश
कटारिया ज्वैलर्स के इस सुनहरे अध्याय के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के प्रयासों की सराहना की गई। यहां संस्था प्रमुख अनोखीलाल कटारिया ने भावनात्मक संदेश देते हुए कहा कि“इंदौर के लोगों के स्नेह और विश्वास ने हमें यह कदम उठाने की प्रेरणा दी है। हमारा उद्देश्य हमेशा रहा है कि गुणवत्ता, विविधता और ईमानदारी के साथ ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिया जाए। हमारे यहां एक ही छत के नीचे स्वर्ण की सम्पूर्ण दुनिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

नया शोरूम में शानदार अनुभव
यहाँ सोने के शानदार डिज़ाइनों से लेकर हीरे, पोल्की, प्लेटिनम और चांदी के अद्वितीय कलेक्शन तक सब कुछ उपलब्ध है। हर ज्वैलरी पीस में कटारिया ज्वैलर्स की परंपरा, नवाचार और उत्कृष्टता की चमक झलकती है

कटारिया ज्वैलर्स इंदौर की नई पहचान
जहाँ हर आभूषण सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि भरोसे की कहानी कहता है। अब कटारिया ज्वैलर्स इंदौर की शान और पहचान बन रहा है। इसके साथ ही रतलाम का विश्वसनिय सोने के आभूषण हमारे शहर में सराफा व्यापार को चार चांद लगाएंगे।