Big Boss 19 : सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार बेहद खास रहा। शो में मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर पहुंचीं और उन्होंने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी नागिन 7 को लेकर बड़ा ऐलान किया।
शो के दौरान एकता कपूर ने बताया कि शो की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी होंगी, लेकिन उन्होंने इस दौरान तान्या मित्तल का नाम दूसरी नागिन के रूप में लेकर सभी को चौंका दिया। ये सुनते ही तान्या की एक्साइटमेंट बढ़ गई। लेकिन इससे पहले तान्या के सामने एकता कपूर ने एक शर्त भी रखी है।
बिग बॉस के मंच पर मस्ती भरे माहौल में एकता कपूर ने तान्या मित्तल के साथ खूब मजाक किया और कहा, “तान्या, तुम मुझे गोद ले लो।” इस पर तान्या ने हंसते हुए जवाब दिया, “अगले जन्म में भगवान इस लायक बनाएं कि मैं आपको गोद ले सकूं।” तभी एकता ने झट से कहा, “अगले जन्म का इंतजार क्यों, इसी जन्म में ले लो, मैं एकता मित्तल बन जाऊंगी।” यह सुनकर सलमान खान समेत सभी प्रतियोगी जोर-जोर से हंसने लगे।
सलमान ने भी मजाक में कहा कि एकता को तान्या को नागिन बना ही देना चाहिए। इस पर एकता ने शर्त रखते हुए कहा कि “शायद वो अगली नागिन बन सकती है, अगर वो मुझे अडॉप्ट कर ले।” इस मजेदार शर्त ने सभी को हैरान कर दिया।
एकता कपूर ने आगे बताया कि – उनकी एक दोस्त ने नागिन के लिए तान्या मित्तल का नाम सुझाया था। जिसे सुनकर वह भी काफी प्रभावित हुई थीं। इतना ही नहीं, एपिसोड के दौरान जब “सपेरा टास्क” में तान्या से मिट्टी का मटका लाने को कहा गया, तो एकता ने उनसे मजाकिया अंदाज़ में माफी भी मांगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तान्या मित्तल सच में नागिन 7 में नजर आएंगी या यह सिर्फ एक मजेदार इशारा था।