शादियों के सीजन के चलते फिर चमका सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछला सोना

देशभर में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार, 3 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में एक बार फिर तेजी का रुख देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3998$ ऊपर में 4027 नीचे में 3962 दिसंबर वायदा गोल्ड की कीमत करीब ₹500 की बढ़त के साथ ₹1,21,795 प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,21,232 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट (Silver December Contract) ₹1,150 की छलांग के साथ ₹1,49,445 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बढ़ने और डॉलर की कमजोरी के चलते कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है।

शाम तीन बजे यह रही बाजार की अपडेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3998$ ऊपर में 4027 नीचे में 3962

चांदी 4868 सेण्ट ऊपर में 4910 नीचे 4783

नकद में कैडबरी  121500

एक दिन पुर्व  121300

आरटीजीएस 123600

सोना 22 कैरेट109800gst अतिरिक्त

चांदी नगद 150800

एक दिन पूर्व 150000

आरटीजीएस में 151500

चांदी टंच 150900रुपए

सिक्का 1800

भारतीय रुपया 88.71

24 कैरेट सोना ₹12,332 प्रति ग्राम पर, लगातार बढ़ रही कीमत
घरेलू बाजार में सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹12,332 प्रति ग्राम दर्ज की गई, जो रविवार की तुलना में ₹17 ज्यादा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड ₹11,303 प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड ₹9,251 प्रति ग्राम पर बिक रहा है। अगर 10 ग्राम के हिसाब से देखा जाए तो 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,23,320, 22 कैरेट ₹1,13,030 और 18 कैरेट सोना ₹92,510 रुपये तक पहुंच गया है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब गोल्ड के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि से सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है।

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में सोने के रेट थोड़ा ज्यादा हैं, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव अपेक्षाकृत स्थिर बने हुए हैं। स्थानीय टैक्स, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के कारण हर शहर में सोने के रेट में मामूली अंतर देखने को मिलता है।

चांदी के दामों में भी हलचल, तीन हफ्तों से जारी गिरावट
सोने की तरह चांदी (Silver Price Today) के बाजार में भी हल्का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार सुबह चांदी का भाव ₹1,51,900 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में चांदी करीब ₹3,000 तक सस्ती हुई है। लगातार तीसरे सप्ताह इसमें गिरावट देखी जा रही है, जिससे निवेशकों में सतर्कता का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (Global Market) में सिल्वर का हाजिर भाव $48.97 प्रति औंस पर बना हुआ है। जानकारों के अनुसार, डॉलर की मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और ग्लोबल इकॉनमी की सुस्ती का असर सीधे कीमती धातुओं पर पड़ा है।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?
सोना-चांदी के भाव कई घरेलू और वैश्विक कारकों पर निर्भर करते हैं। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index), अमेरिकी ब्याज दरें (US Interest Rates), क्रूड ऑयल प्राइस और भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tensions) इनकी दिशा तय करते हैं। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है मध्यपूर्व की स्थिति और अमेरिका-चीन व्यापारिक रिश्तों की ठंडक ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प यानी गोल्ड और सिल्वर की ओर मोड़ दिया है। यही वजह है कि भारतीय बाजारों में भी इनके रेट लगातार ऊपर जा रहे हैं।

त्योहारों के सीजन में बढ़ी मांग
दिवाली और शादी के सीजन के चलते ज्वेलरी मार्केट में खरीदारी बढ़ गई है। सोने की कीमतें ऊंची होने के बावजूद दुकानों पर भीड़ कम नहीं हुई है। ज्वेलर्स का कहना है कि निवेशक सोने को लंबे समय के सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं, जबकि चांदी की मांग औद्योगिक और सजावटी वस्तुओं में अधिक बढ़ी है। आने वाले दिनों में अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में राहत मिलती है तो सिल्वर की कीमतों में गिरावट और गोल्ड में स्थिरता देखने को मिल सकती है।