Breaking News : महू में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, रेस्क्यू जारी

इंदौर जिले के महू क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। सिमरोल के पास भेरूघाट में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।

स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। अब तक लगभग 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि बस में अभी भी करीब 7 से 8 लोगों के फंसे होने की संभावना है। पुलिस, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि बस चालक ने तीव्र मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। रात होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है, फिर भी टीमों ने अभियान तेज कर दिया है ताकि सभी यात्रियों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।