Viral Photo : बॉलीवुड के सुरपस्टार और दबंग एक्टर सलमान खान ना केवल फिल्म इंडस्ट्री में सूर्खियां बटोरते है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैंस फॉलोविग है। सलमान इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्टिव नजर आते है। आए दिन उनकी कोई ना कोई फोटो वायरल होती रहती है। फैंस उनकी तस्वीरों पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आते है।
दबंग एक्टर सलमान खान 59 की उम्र में भी बहुत फिट लगते है। हाल ही में एक्टर ने अपनी दो तस्वीरें शेयर कर सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट किये है। ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे है। फैंस सलमान खान के लुक को देखकर कमेंट्स कर रहे है और उनके लुक की तारीफें कर रहे है।
फोटोज शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा – “कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है… ये बना छोड़े है।” इन फोटोज़ में सलमान खान ने पायजामा पहना है और वो शर्टलेस दिख रहे है। सलमान खान ने गले में एक चैन पहनी है। सलमान खान के स्वैग के फैंस कायल हो गए है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि – “आप 100 के हो जाओगे तब भी हम आपको इतना ही प्यार करेंगे।”
ना केवल सोशल मीडिया यूजर्स उनके लुक और फिटनेस की तारीफें कर रहे है बल्कि सेलेब्स भी उनके फोटोज़ पर कमेंट्स करके प्यार लुटा रहे है। फैंस उन्हे फिटनेस आइकन कह रहे है, तो वहीं बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘भाई भाई भाई’। वहीं अर्जून बिजलानी ने लिखा- ‘हमेशा इस्पायरिंग’।
फिलहाल, भाईजान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे है। बिग बॉस के किसी ना किसी कंटेस्टेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। जल्द ही सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘गलवान घाटी’ में नजर आने वाले है। इन दिनों वे फिल्म की तैयारियों में जुटे है। आखिरी बार उन्हें ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था।