विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर क्रांति गौड़ से सीएम ने की वीडियो कॉल पर बात

महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल पर बात की। छतरपुर की बेटी क्रांति से भावनात्मक संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैच देखकर आनंद आ गया। हमें गर्व है कि हमारी छोटी बहन ने रिकॉर्ड बनाया। यह गौरव और बढ़ जाता है जब रिकॉर्ड बनाने वाली बेटी प्रदेश की हो। क्रांति ने सच में क्रांति कर दी।” उन्होंने क्रांति से पूछा कि जीत के बाद नींद आई या नहीं, जिस पर क्रांति ने मुस्कराते हुए कहा, “उस दिन तो सुकून की नींद आई, लेकिन फाइनल से पहले चिंता जरूर थी।”

खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी सरकार
सीएम डॉ. यादव ने कहा, “फाइनल में आपका परफॉर्मेंस जबरदस्त था। आपके खेल से अन्य खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। हमारी बहन-बेटियां भी इसी तरह आगे बढ़ें, यही हमारा प्रयास है।” उन्होंने क्रांति को बधाई देते हुए कहा, “मेरी तरफ से माता-पिता और परिवार को नमस्कार। हमारी सरकार खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी।”

भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीता
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़ ने गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रदर्शन की सराहना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है।

खेल जगत में नया उत्साह
क्रांति की सफलता और मुख्यमंत्री की बधाई के बाद प्रदेश के खेल जगत में उत्साह का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की सरकारी पहल से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि नई प्रतिभाओं को भी आगे आने की प्रेरणा मिलती है।