India’s Got Talent : एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म रिलीज के बाद से ही शहनाज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
हाल ही में वह रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर पहुंचीं, जहां एक कंटेस्टेंट के सैड सॉन्ग ने उन्हें गहराई से छू लिया। इस दौरान शहनाज अपने आंसू नहीं रोक पाईं और मंच पर ही भावुक होकर रो पड़ीं।

शो के सेट पर मौजूद दर्शकों और जजों ने भी शहनाज का यह इमोशनल रूप देखकर सन्नाटा साध लिया। जैसे ही एक नन्हे कंटेस्टेंट ने गाना गाया ‘एक दूजे से हुए जुदा…’, शहनाज की आंखें नम हो गईं। शहनाज़ रोने लगी और वहां बैठे जज भी उन्हें देखकर भावुक हो गए। इसके बाद शहनाज़ ने कहा कि म्यूजिक उनके दिल के बहुत करीब है और कभी-कभी कुछ गाने पुराने जज्बातों को जगा देते हैं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा भी शहनाज को इस हालत में देखकर भावुक हो गईं।


