बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, सवारी से भारी मेमू ट्रेन मालगाड़ी से जा भिड़ी, मची अफरातफरी

Chhattisgarh Breaking  News :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। बिलासपुर जिले में लालखदान के पास ये हादसा हुआ है। जहां हावड़ा रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीत आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में यात्रियों से भरी ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। जिसे देख वहां मौजूद लोगो में अफरा-तफरा मच गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। हालाकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं मौके पर रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को भेजा। मौके पर स्थानीय प्रशासन भी यात्रियों की सहायता के लिए पहुंचा। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद पूरे रुट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से फिल्हाल ठप हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और उनके रूट डायवर्ट कर दिए है। यात्रियों को फिल्हाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

वहीं ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। बिलासपुर ट्रेन हादसे से फिल्हाल रूट की बहाली में समय लग सकता है। ये हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ है, जो कि एक व्यस्ततम रेल मार्ग है। बहरहाल, छत्तीसगढ़ रेलवे में घटना के पीछे के कारणों की जांच शुरू करदी है। रेलवे ने यात्रियो से अपील की है कि अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे, साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे है।