कलेक्टर शिवम वर्मा ने गाजिंदा गांव में की “चौपाल पर चर्चा”, ग्रामीणों से जानी जमीनी हकीकत

कलेक्टर शिवम वर्मा जिले के दूरस्थ गांव गाजिंदा पहुंचे, जहां उन्होंने “चौपाल पर चर्चा” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानी और उनकी समस्याएं सुनीं।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान निर्धारित समय सीमा में किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम महू राकेश परमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

आत्मनिर्भर गांव की दिशा में चर्चा

कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार किया। ग्रामीणों ने आवासहीन परिवारों की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी पात्र परिवारों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराए जाएं और आवास योजना की सूची ग्राम पंचायत में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए।

शिक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर दिए निर्देश

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और स्कूली बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने तहसील स्तर के अधिकारियों को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जनजागरूकता अभियान चलाने और अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर

ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने गांव में श्मशान घाट निर्माण और वहां तक सड़क निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के आदेश दिए।

वृद्धा पेंशन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई

चर्चा के दौरान महिला कमलाबाई ने बताया कि उसे तीन माह से पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत तीन माह की पेंशन राशि जारी करवाई और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बच्चों को कॉपियां और पेन वितरित कर किया प्रेरित

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्कूली बच्चों को कॉपियां और पेन वितरित किए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से स्कूल जाएं, मेहनत करें और अपने जीवन में आगे बढ़ें। कलेक्टर का यह दौरा प्रशासन की जनसंपर्क पहल को और सशक्त बनाता दिखा।