Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने किया मतदान, पहले चरण में अब तक इतनी रही वोटिंग प्रतिशत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच पहले चरण की 112 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तारापुर, दरभंगा, बेगूसराय, पटना, और गया समेत कई इलाकों में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजद उम्मीदवार अरुण शाह, जदयू मंत्री श्रवण कुमार, और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

तारापुर सीट पर हाई-वोल्टेज मुकाबला

तारापुर विधानसभा क्षेत्र इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अरुण शाह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने आज असरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपी स्थित बूथ संख्या 61 पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि एनडीए प्रत्याशी के समर्थक उनके मतदाताओं को “डराने और धमकाने” का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं। लोकतंत्र में हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करने का पूरा हक है। जनता सच जानती है और इस बार तारापुर में बदलाव निश्चित है।” प्रशासन ने इन आरोपों के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

एनडीए की जीत को लेकर श्रवण कुमार का दावा

इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार ने अपने गृह प्रखंड बेन में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि “एनडीए इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। जनता ने विकास और सुशासन के लिए वोट किया है।” उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की 112 सीटों में से 99 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने गांव-गांव तक सड़क, बिजली और शिक्षा की सुविधाएं पहुंचाई हैं। लोगों ने इस काम को देखा है और वे स्थिर सरकार के लिए फिर से एनडीए को चुनेंगे।

रविशंकर प्रसाद बोले – “महिलाओं का उत्साह NDA की जीत का संकेत”

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी आज मतदान किया। पटना में वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता इस बार “काम और विकास” के आधार पर वोट कर रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं का मतदान करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बिहार में महिलाओं की सुरक्षा, गैस कनेक्शन, शौचालय और आवास जैसी योजनाओं ने आम परिवारों तक राहत पहुंचाई है। यही वजह है कि जनता NDA के साथ मजबूती से खड़ी है।”

दरभंगा में जनसुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा का धरना

वहीं, दरभंगा में चुनावी माहौल के बीच हलचल उस वक्त बढ़ गई जब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व आईजी आर.के. मिश्रा नगर थाना में अपनी पत्नी के साथ धरना पर बैठ गए। मिश्रा ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा विधायक ने पिछले पांच साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया और विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किए। उन्होंने कहा, “मैंने जनता के बीच जाकर देखा कि सड़कें टूटी हैं, रोजगार नहीं है, युवाओं में निराशा है। ऐसे में जनता को आवाज देने के लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा।” धरना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, मतदान शांतिपूर्ण

चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है। हर संवेदनशील बूथ पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। अब तक किसी बड़े व्यवधान या हिंसा की सूचना नहीं है। मतदाता शांति से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।