MP News: सीहोर के बुदनी से नर्मदापुरम को जोड़ने वाला एक और सड़क मार्ग पुल निर्माणाधीन है। ब्रिज के पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। निर्माणाधीन पुल पर नर्मदा ब्रिज पर गार्डर बिछाए जाने के लिए दो बड़ी क्रेनों व अन्य मशीनें से इसी माह के अंत तक गार्डर का काम पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस पुल के निर्माण के साथ हीमध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब नर्मदा नदी पर पांच पुल हो जाएंगे, जिसमें तीन रेलवे और दो सड़क मार्ग के पुल होंगे।
देखिए अभी तक कितना हुआ काम
दरअसल सेतु निर्माण विभाग के प्रभारी इंजीनियर नागेश दुबे ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा और नर्मदापुरम के बीच नर्मदा पर ब्रिज बनाया जा रहा है ।18 पियर और दो एबेटमेंट अधिकतम ऊंचाई 18 मीटर तक खड़े करने का काम पूरा हुआ है। वहीं अभी 31 पियर व दो एंबोडमेंट और खड़े करेंगे। इसमें 5 मीटर की ऊंचाई तक लेबर कैंप डाले जाएंगे।
Also Read – Small Business Ideas : नौकरी के अलावा भी कमाना चाहते है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी 1 लाख रुपए की कमाई
प्रदेश में पहली बार होगा ऐसा
वर्तमान में तकरीबन लगभग 50 वर्षों से बना एक ही सड़क मार्ग पुल है। जिस पर वाहनों के लगातार दबाव के कारण वाहन चालकों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है। नए पुल के निर्माण के साथ ही अंग्रेजों के समय बने हुए नर्मदा नदी के एकमात्र सड़क पुल पर बढ़ते यातायात और आये दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। वर्तमान में तीन रेलवे के पुल व एक सड़क मार्ग पुल के बाद के नए सड़क मार्ग पुल का निर्माण चल रहा है। नर्मदा नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब नर्मदा नदी में किसी शहर में पांच पुल होंगे।
2023 अंत तक ब्रिज बनकर होगा तैयार
जानकारी के अनुसार 23 मीटर की ऊंचाई ब्रिज की हो जायेगी। वहीं इंजीनियरों की माने तो पांच पियर की नींव का काम खत्म हो गया है। इंजीनियरों की मानें तो बारिश से पहले इस ब्रिज का काम पूरा किया जाएगा। वहीं इस नए ब्रिज के दोनों साइड पर फुटपाथ भी होगा जिससे दोनों साइड से राहगीर आसानी से आ जा सकते हैं। नदी के बीच सीमेंट कंक्रीट के स्कूल की चौड़ाई 12 मीटर की रखी गई है। वहीं साल 2023 के अंत तक ये ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं इस ब्रिज की दोनों तरफ 3775 मीटर लंबाई का एप्रोच सड़क बनाई जाएगी जो कि सीधे नर्मदा नदी के पुल से कनेक्ट रहेगी।