Indore News : इंदौर की सड़के सुगम हो और शहर की सफाई व्यवस्था बरकारक रहे, इसे लेकर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक्टिव नजर आ रहे है। शहर सड़कों की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। बीते दिन भी महापौर तड़के सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और देर रात वे सड़कों पर चल रहे पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण करते दिखे।
आपको बता दें कि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पेंचवर्क अभियान चला रहे है और लगातार इस कार्य की मॉनिटरिंग भी कर रहे है। इसी क्रम में महापौर भार्गव ने बुधवार देर रात कई क्षेत्रों में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पलासिया चौराहा, मालीपुरा, बांगड़दा रोड एवं सिंगापुर टाउनशिप क्षेत्र में जारी कार्यों का जायजा लिया। इससे पहले भी महापौर भार्गव ने बॉम्बे हॉस्पिटल, रावजी बाजार और फूटी कोठी क्षेत्र में देर रात पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए थे।
महापौर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही पेंचवर्क कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर भार्गव ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ चाय पीते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया और उन्हें गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
महापौर ने कहा कि “इंदौर की सड़कें नागरिकों की सुविधा और शहर की पहचान हैं। प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण पेंचवर्क कार्य समय पर पूरा किया जाए। ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।”निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।