Indore News : इंदौर नगर निगम ने मास्टर प्लान के तहत एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 182 बाधक मकानों को हटा दिया। ये कार्रवाई निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर रिमूवल विभाग द्वारा की गई।
निगम की टीम ने मालवीय नगर गली नंबर 2 क्षेत्र में सड़क की दूसरी तरफ के मकानों को हटाकर चौड़ीकरण कार्य के लिए रास्ता पूरी तरह खाली कराया।
पिछले चार दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में इसी तरह की कार्रवाई चल रही है। मालवीय नगर क्षेत्र में किए गए रिमूवल अभियान के दौरान 28 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवासों में शिफ्ट किया गया। निगम के अनुसार, यह अभियान पांच जेसीबी और पांच पोकलेन मशीनों की मदद से संपन्न किया गया।
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे सहित निगम का अमला और पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को 60 फीट चौड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्रवाई से पहले सभी प्रभावित परिवारों को नोटिस दिए गए थे। कई मकान मालिकों ने स्वेच्छा से अपने मकानों का हिस्सा तोड़ दिया था।
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम ने मास्टर प्लान की 23 सड़कों के निर्माण के लिए पहले ही हाईकोर्ट में केविएट दायर की थी। बीते सोमवार, 3 नवंबर को इस संबंध में सूचना भी जारी की गई थी। कुछ सड़कों का कार्य आरंभ हो चुका है, जबकि बाकी सड़कों पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के यातायात सुधार और विकास की दिशा में यह चौड़ीकरण अभियान एक अहम कदम है।